बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने विभिन्न पदों के लिए आंसर की जारी की

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने विभिन्न पदों के लिए आंसर की जारी की – बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने वार्डन सह शिक्षक, अंशकालिक शिक्षक, लेखाकार सह सहायक, चपरासी और अन्य पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए सभी आवश्यक शैक्षिक योग्यताओंको पूरा करते है व  विवरण में रुचि रखते हैं वे इस  अधिसूचना पढ़ सकते हैं और अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संस्था- 

  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् (बिहार सरकार)

विज्ञप्ति संख्या (Adv.) –

  • 8SPP/KGBV/2023/04 Previous PR No. PR-11539 (NLNL) 2022-23, PR-13427(NLNI)2022-23,
    PR No.-15653(NLNI.) 2022-23

पद-

  • वार्डन सह शिक्षक, अंशकालिक शिक्षक, लेखाकार सह सहायक, चपरासी और अन्य

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में कर्मियों के नियोजन हेतु ऑनलाईन चयन परीक्षा, 2023 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना

Bihar Education Project Council Peon, Part Time Teacher

  • बिहार के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कर्मियों के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु दिनांक- 13.03.2023 से दिनांक 17.03.2023 की अवधि में ऑनलाईन परीक्षा आयोजित की गयी थी।
  • उक्त परीक्षा में पर तिथिवार एवं पदवार पूछे गए प्रश्न एवं उनकी उत्तर कुंजी वेबसाईट https://www.bepcniyojan.in दिनांक 06.04.2023 से दिनांक 07.04.2023 की संध्या 05.00 बजे तक अपलोड रहेगा ।
  • परीक्षार्थियों को यदि उक्त परीक्षा की उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होती हो, तो वे दिनांक 06.04.2023 से दिनांक 07.04.2023 की संध्या 06.00 बजे तक ऑनलाईन माध्यम से उपरोक्त वेबसाईट पर लॉगिन कर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
  • आपत्ति दर्ज करने के लिए परीक्षार्थियों को 50 रूपये का निर्धारित शुल्क ऑनलाईन माध्यम से भुगतान करना होगा। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी उपरोक्त वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।

महत्वपूर्ण लिंक 

आंसर की डाउनलोड  Click Here
एडमिट कार्ड
Click Here
अधिकारिक वेबसाइट  Click Here
अन्य जॉब्स के लिए विजिट करे  Click Here

Leave a Comment