द गांधी फेलोशिप 2023
योग्यता :
द गांधी फेलोशिप 2023 फेलोशिप पीरामल फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही है। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता :
द गांधी फेलोशिप 2023 –ऐसे स्टूडेंट्स जो पढ़ाई के साथ एक्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (खेल, एनसीसी, एनएसएस, प्रदर्शन कला, वाद- विवाद, साहित्य आदि) में उल्लेनीय उपलब्धि हासिल कर चुके हों, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति जागरूक होना चाहिए साथ ही इंजीनियरिंग/ एप्लाइड और प्योर साइंस/ कॉमर्स / मैनेजमेंट / ह्यूमैनिटीज एवं लिबरल आर्ट/ सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान एवं व्यवहार विज्ञान / गणित / पत्रकारिता एवं जनसंचार / शिक्षा/ कानून में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर डिग्री धारक होना चाहिए। आवेदन के समय कैंडिडेट की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
फायदा:
द गांधी फेलोशिप 2023 फेलोशिप के तहत कैंडिडेट्स 25 से 28 हजार रुपए प्रति माह की राशि दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि:
31 मार्च, 2023
अधिकारिक वेबसाइट :
अधिक जानकारी के लिए देखें: www.b4s.in/dbl/TGIF4