ऑरेंज ट्यूलिप स्कॉलरशिप इंडिया

ऑरेंज ट्यूलिप स्कॉलरशिप इंडिया

कौन कर सकता है:

यह स्कॉलरशिप नीदरलैंड्स के एजुकेशन सपोर्ट ऑफिस (एनईएसओ), भारत सरकार और टिलबर्ग यूनिवर्सिटी द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले युवाओं को दी जा रही है। ऑरेंज ट्यूलिप स्कॉलरशिप प्रोग्राम (ओटीएस) भारत में प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को शिक्षण शुल्क में आंशिक छूट के साथ नीदरलैंड्स में पढ़ाई करने का अवसर देता है।

शैक्षिक योग्यताः

वे सभी भारतीय स्टूडेंट्स आवेदन के पात्र हैं, जिनके पास गैर-डच विश्वविद्यालय से अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ स्नातक (या मास्टर्स) की डिग्री है। कैंडिडेट को प्रवेश पाने के लिए या तो एंट्रेंस एग्जाम देना होगा या फिर पहले से ही टिलबर्ग यूनिवर्सिटी में एक साल के मास्टर कार्यक्रम में एडमिशन लिया हो। कैंडिडेट ने इसके पहले नीदरलैंड्स के किसी भी संस्थान में न तो अध्ययन किया और न ही कहीं पर काम किया हो।

मिलने वाल लाभ:

स्कॉलरशिप के तहत चयनित कैंडिडेट्स को शिक्षण शुल्क के लिए 3.95 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

आवेदन की अंतिम तिथि :

1 अप्रैल 2023

अधिकारिक वेबसाइट:

www.b4s.in/dbl/OTSU7

Leave a Comment