एसएससी सीएचएसएल 2023 आंसर की जारी

एसएससी सीएचएसएल 2023 आंसर की– कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (सीएचएसएल) टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 से 21 मार्च 2023 तक विभिन्न पालियों में किया है। एसएससी ने सीएचएसएल उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड लिंक जारी किया है। उम्मीदवार अब प्रश्न पत्र पीडीएफ के साथ एसएससी सीएचएसएल उत्तर कुंजी 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल 2022 सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे 31 मार्च, 2023 से यहां दिए गए सीधे लिंक से एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-1 उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल उत्तर कुंजी 2023 से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं।

संस्था – 

  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 

पद- 

  • एसएससी सीएचएसएल 2023

एसएससी सीएचएसएल 2023 कुल पद –

  • 4500

एसएससी सीएचएसएल 2023 महत्वपूर्ण तिथि –

  • ऑनलाइन आवेदन – 6 दिसम्बर 2023
  • अंतिम तिथि – 4 जनवरी 2023
  • टियर-1 एग्जाम – 9-21 मार्च 2023
  • टियर-1 आंसर की – 31 मार्च 2023

एसएससी सीएचएसएल 2023 शैक्षिक योग्यता –

  • एलडीसी/ जेएसए/ डीइओ- 12वी पास

एसएससी सीएचएसएल 2023 चयन प्रक्रिया 

एसएससी सीएचएसएल 2023 चयन प्रक्रिया की निम्न  प्रकार से पूरी होती है 

  • टियर-1 कंप्यूटर आधारित टेस्ट
  • टियर-
  • Document Verification
  • Medical Examination

एसएससी सीएचएसएल 2023 एग्जाम पैटर्न 

  • 0.25 नकारात्मक मूल्यांकन
  • समय – 2 घंटे
  • कंप्यूटर आधारित एग्जाम
विषय प्रश्न अंक
सामान्य जागरूकता  / रीजनिंग 25 50
सामान्य ज्ञान/ करंट अफेयर्स 25 50
गणित 25 50
अंग्रेजी भाषा 25 50
कुल  100 200

एसएससी सीएचएसएल 2023 कैसे डाउनलोड करे – 

एसएससी सीएचएसएल 2023 डाउनलोड करने के लिये निम्न कर्म अपनाये 

  • सबसे पहले एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे
  • वहा एसएससी सीएचएसएल 2023 आंसर की पर क्लिक करे
  • वह पर अपने लॉग इन id और पासवर्ड डाले
  • उसके बाद आपको Generate Answer Key लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एसएससी सीएचएसएल 2023 आंसर की दिखाई देगी
  • वह से आप अपने मार्क्स, रैंक और स्कोर देख सकते है

महत्वपूर्ण लिंक 

एसएससी सीएचएसएल 2023 आंसर की Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
अन्य जॉब्स के लिए विजिट करे Click Here 

Leave a Comment